मैरिज गार्डन से मोटर साइकिल चोरी

भिण्ड, 03 दिसम्बर। देहात थाना इलाके में लहार रोड पर स्थित मैरिज गार्डन में आयोजित शादी समारोह के दौरान अज्ञात चोरों एक मोटर साइकिल चोरी कर ले गया।
जानकारी के अनुसार ऋषि पुत्र महेशचन्द्र जोशी निवासी महावीर गंज भिण्ड ने देहात थाना पुलिस को बताया कि वह बुधवार को एक शादी समारोह में लहार रोड पर गायत्री मैरिज गार्डन में गया था। वापस आया तो पार्किंग में रखी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.बी.2840 गायब मिली। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत अपराध क्र.696/21 दर्ज कर लिया है।