मप्र सरकार भिण्ड की जनता के साथ कर रही है सौतेला व्यवहार : यादव

भिण्ड के लिए मेडिकल कॉलेज न मिलने पर लोसपा नेता ने लगाए सरकार व विपक्ष पर गंभीर आरोप

भिण्ड, 02 दिसम्बर। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह यादव ने मप्र की सरकार द्वारा मेडिकल कॉलेजों की घोषणा में भिण्ड की उपेक्षा व भिण्ड के साथ सौतेला व्यवहार करने पर सत्तापक्ष व विपक्ष के नेताओं को आड़े हाथों लिया।
श्याम सुंदर सिंह यादव ने मीडिया के माध्यम से बयान जारी करते हुए कहा है कि भिण्ड जिले के जनप्रतिनिधि चाहे वह सत्ता पक्ष के हो या विपक्ष के हो, सब गूंगे बहरे हैं, इन्हें भिण्ड के विकास से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि भिण्ड जिले के जन प्रतिनिधियों को भिण्ड से कोई लगाव है और न यहां की जनता से कोई मतलब है। इसलिए बरसों से भिण्ड की उपेक्षा होती रही है, पहले यहां सैनिक स्कूल की स्थापना होनी थी, परंतु यह मालनपुर के पास मुरैना क्षेत्र की सीमा में चला गया। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी देश के प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर के निर्देशन में पिछले समय से भिण्ड में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग करती रही हैं। जिसके लिए पार्टी द्वारा रघु ठाकुर के निर्देशन में मेडीकल कॉलेज की मांग को लेकर अभियान चलाती आई है और यह अभियान आगे भी जब तक भिण्ड के लिए मेडिकल कॉलेज नहीं मिलेगा तब तक जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी द्वारा पिछले समय भिण्ड शहर एवं भिण्ड जिले की अलग-अलग तहसीलों में हस्ताक्षर अभियान चलाकर मेडिकल कॉलेज की मांग की गई तथा इन हस्ताक्षरों के साथ भोपाल में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया एवं पार्टी द्वारा भिण्ड में रघु ठाकुर के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना भी दिया गया। उसके पश्चात भी मप्र की सरकार द्वारा जिन छह मेडिकल कॉलेजों की घोषणा की गई है उनमें भिण्ड का नाम नहीं है। अर्थात मप्र सरकार ने भिण्ड को उपेक्षित रखा है। यहां भाजपा की सांसद के अलावा जिले से दो-दो मंत्री, बसपा के स्थानीय विधायक, कांग्रेस पार्टी के भी दो-दो विधायक जिनमें एक कद्दावर पूर्व मंत्री भी हैं। उसके पश्चात भी भिण्ड उपेक्षा का शिकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी मुख्यमंत्री से मांग करती है कि जिस प्रकार सरकार द्वारा छह जिलों में मेडिकल कॉलेज की घोषणा हुई है उसी प्रकार भिण्ड जिले में भी मेडिकल कॉलेज खोलने का सरकार तत्काल निर्णय ले।