भिण्ड, 01 दिसम्बर। विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को उत्कृष्ट उमावि क्र.एक मेहगांव में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें व्याख्यातागण एवं छात्रों ने भाग लिया। विश्व एड्स दिवस के संबंध में उपयोगी जानकारी निकलकर सामने आई। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्याख्यता रामनिवास शर्मा ने की। प्रतियोगिता में अधिवक्तागण रामनिवास भदौरिया, हिम्मत सिंह नरवरिया एवं दिलीप चौधरी सहित विद्यालय का शैक्षणिक स्टाफ एवं विधिक सहायता से सहायक ग्रेड तीन श्रीमती प्रीति दोहरे एवं देवेंद्र भारद्वाज उपस्थित रहे।
इसी तारतम्यता में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर उप जेल मेहगांव में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अपर जिला न्यायाधीश अशोक गुप्ता एवं जेएमएफसी मेहगांव राकेश कुशवाह उपस्थित रहे। अपर जिला न्यायाधीश श्री गुप्ता ने अपने उद्बोधन में एड्स एवं उसके बचाव के लिए सावधानियां के बारे में विस्तार से बताया। शिविर में अभिभाषक संघ अध्यक्ष सुरेश चंद शर्मा, रामनिवास भदौरिया, रामहरि शर्मा, दिलीप चौधरी अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी ने एड्स फैलने एवं बचाव के संबंध में जानकारी से अवगत कराया। उक्त शिविर में बड़ी संख्या में बंदीगण एवं समस्त जेल स्टाफ उपस्थित रहा। जेल अधीक्षक रामगोपाल ने आभार व्यक्त किया।