भिण्ड, 29 नवम्बर। भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया का सोमवार को मेहगांव नगर आगमन पर ग्राम पंचायत कन्हारी के सरपंच अनिल राजौरिया ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ युवराज सिंधिया का चांदी का मुकुट पहनाकर एवं तलवार भेंट कर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। युवाराज सिंधिया के स्वागत के लिए एक भव्य स्वागत मंच तैयार किया गया था। मंच तक युवराज के स्वागत में आतिशबाजी, बैण्डबाजों के साथ रास्ते में गुलाब के फूल बिछाए गए थे एवं फूलों की वर्षा भी की गई। इस मौके पर अनिल राजौरिया, मनीष राजौरिया, रामसिया दादा, श्रीमती सुधा राठौर, मुन्नी नरवरिया, गुड्डी जाटव, राजू राजौरिया, बंटू पुरोहित, सुनील सोनी, सौरव राजौरिया आदि ने स्वागत किया।