प्रेस वार्ता में थाना प्रभारी पर गरजे विधायक मेवाराम जाटव, सात दिवस में थाना प्रभारी को नहीं हटाया गया तो करेंगे उग्र आंदोलन
भिण्ड, 29 नवम्बर। कांग्रेस विधायक मेवाराम जाटव सोमवार को अपने सरकारी आवास पर प्रेस वार्ता के माध्यम से गोहद थाना प्रभारी पर जमकर गरजे, उन्होंने थाना प्रभारी गोपाल सिकरवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना प्रभारी जब गोहद थाना में आए थे तब उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा थाना प्रभारी के चेंबर से उतरवा दी। इस संबंध में मैंने थाना प्रभारी को फोन पर नाराजगी व्यक्त की थी। उसी हिटलर शाही अंदाज में हमारे महापुरुष सम्राट मिहिरभोज के पोस्टर फड़वाकर उनका सार्वजनिक रूप से अपमान किया। जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं और ऐसी सामंतवादी सोच रखने वाले थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग करता हूं। पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा थाना प्रभारी के प्राइवेट लड़कों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत एवं उनका वीडियो बनाने पर उन कार्यकर्ताओं पर षडय़ंत्र पूर्वक झूठी एफआईआर दर्ज की गई, इसी प्रकार देश के चौथे स्तंभ को आवाज को दबाने का प्रयास थाना प्रभारी द्वारा किया जा रहा है, जिसकी शिकायत पत्रकारों के द्वारा वरिष्ठ अधिकारी एवं मंत्रियों से की जा चुकी है जब चौथे स्तंभ की कोई सुनवाई नहीं हो रही तो आम जनता की सुनने वाला कौन है। थाना प्रभारी का चरित्र उजागर करने पर एक पत्रकार पर एससी एसटी के तहत षडय़ंत्र पूर्वक झूठा मुकद्दमा भी दर्ज किया गया है। नगर में जुआ, सट्टा, अवैध शराब, स्मैक, नशा आदि का कारोबार जोर शोर से चल रहा है इसका सेवन करने से हमारे क्षेत्र की युवा पीढ़ी का भविष्य बर्वाद हो रहा है इस संबंध में मेरे द्वारा कई बार थाना प्रभारी को बताया गया। परंतु थाना प्रभारी द्वारा आज तक इन अवैध कारोबारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाना प्रभारी भाजपा के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं उन्हें अपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लेनी चाहिए संवैधानिक पद पर बैठकर किसी पार्टी के इशारे पर कर्य करना उन्हें शोभा नहीं देता। मैं इन सभी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, डीजीपी, आईजी, डीआईजी से मिल चुका हूं और लिखित में शिकायत भी कर चुका हूं आज तक गोहद थाना प्रभारी गोपाल सिकरवार एवं एसआई महेन्द्र धाकड़ पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को भिण्ड एसपी से मिलकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। थाना प्रभारी एवं एएसआई धाकड़ को गोहद से सात दिवस के अंदर नहीं हटाया गया तो पुलिस के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। प्रेस वार्ता में विधायक मेवाराम जाटव के साथ पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष राघवेन्द्र शर्मा, शहर अध्यक्ष विजय उर्फ टोनी मुदगल, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष गुर्जर, देवीसिंह तोमर, बीपी गुर्जर, जिला पंचायत के विधायक प्रतिनिधि कुलदीप सिंह गुर्जर, साबू खान, रमजानी खान, केलाश माहौर, रामहेत जाटव, केदार कौशल, बबलू बरैया, देवेन्द्र पाठक, विजय निगम सहित एक सैकड़ा से अधिक लोग उपस्थित थे।