मुख्यमंत्री चौहान की अध्यक्षता में हुई कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस
भिण्ड, 29 नवम्बर। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी कमिश्नर, कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए है कि, वे रेत और अन्य खनिजों के माफियाओं पर सख्त कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि, मुझे रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और ठोस परिणाम चाहिए। इस अवसर पर एनआईसी भिण्ड वीडियो कॉन्फ्रेंस में कमिश्नर ग्वालियर-चंबल संभाग आशीष सक्सेना, भिण्ड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने भिण्ड में मिलावट के विरुद्ध की गई कार्रवाईयों पर बधाई जिला एवं पुलिस प्रशासन को बधाई दी है। अंकुर अभियान की भी मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा की गई। उन्होंने कहा ज्यादा से ज्यादा लोग पेड़ लगाएं। कमिश्नर ग्वालियर-चंबल संभाग आशीष सक्सेना ने मुख्यमंत्री को बताया कि प्रदेश में अंकुर अभियान में टॉप दस जिलों में 7 जिले ग्वालियर-चंबल संभाग से हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि ड्रग माफिया युवा पीढिय़ों को बर्बाद कर रहे हैं। प्रदेश में ड्रग माफियाओं को नेस्तनाबूद करें। उन्होंने निर्देश दिए है कि मध्यप्रदेश में ड्रग माफियाओं के विरुद्ध परिणाम मूलक कार्रवाई होना चाहिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी संभागायुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों, कलेक्टरों, पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति प्रदेश के सूदखोरों और चिटफंड कम्पनियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें, सायबर अपराधों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करें, नागरिकों को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करें।