भिण्ड, 22 जून। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं डीएफओ व्हीएस होतगी की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने आपदा प्रबंधन के संबंध में जिले का एक कम्यूनिकेशन प्लान करने के साथ अनुभाग स्तर पर भी कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में आपदा प्रबंधन के संबंध में किन वस्तुओं की आवश्यकता है एवं जिले में आपदा से निपटने क्या वस्तु जिले स्तर पर उपलब्ध है इस पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर द्वारा एक दल गठित करने के निर्देश दिए गए जो आपदा प्रवंधन के संबंध में समन्वय करेंगे। इस दौरान एडीएम प्रवीण फुलपगारे, जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, सहायक कलेक्टर केवी विवेक, संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी, एसडीएम भिण्ड उदय सिंह सिकरवार, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।