समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 22 जून। साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें एडीएम प्रवीण फुलपगारे, सीईओ जिला पंचायत जेके जैन, सहायक कलेक्टर केबी विवेक, संयक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी, एसडीएम भिण्ड उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने टीकाकरण महाअभियान में किए गए अच्छे कार्य ओर लक्ष्य प्राप्त करने पर सभी को बधाई देते हुए आगे भी इसी प्रकार कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में मूंग फसल पंजीयन एवं उपार्जन संवधी समीक्षा कर वर्तमान स्थिति समझी तथा गेहूं खरीदी भुगतान की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने गेहूं परिवहन के संबंध में भी समीक्षा की। कलेक्टर ने जिले में फर्टिलायजर की उपलब्धता की भी समीक्षा कर उनके भंडारण की स्थिति जानी। इसके साथ ही उन्होंने नकली फर्टिलायजर हेतु क्वालिटी टेस्टिंग करने के भी निर्देश संबंधित विभाग को दिए। कलेक्टर द्वारा बैठक में पीएम गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, मलेरिया ऐक्शन प्लान, वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट, नगरीय निकायों में साफ सफाई एवं नाली सफाई, निर्माण कार्यों, स्ट्रीट वेंडर योजना, पौधा रोपण संबंधी सहित अन्य विषयों पर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश संबंधित विभागों को दिए।