गोदाम में लगी आग, दो बाइक जली

-एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर पाया काबू

भिण्ड, 19 अक्टूबर। शहर के बीटीआई रोड स्थित स्वागत गार्डन के पास एक गोदाम में आग लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार अटेर क्षेत्र के परा गांव निवासी सुरेंद्र सिंह भदौरिया का संतोष नगर, बीटीआई रोड पर गोदाम है। रविवार शाम अचानक गोदाम के अंदर आग लग गई। देखते ही देखते लपटों ने भीतर रखे घरेलू सामान और दो बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर कर्मियों के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के कारण आगजनी की घटना घटित हुई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम में रखा सामान और दो बाइक जलकर खाक हो गए। आग लगने से आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।