मंत्री शुक्ला ने किए डॉक्टर हनुमान के दर्शन

भिण्ड, 19 अक्टूबर। मप्र शासन के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, समाजसेवी अशोक भारद्वाज एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी सिंह भदौरिया ने हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर रविवार को डॉक्टर हनुमान के दर्शन के लिए दंदरौआ धाम पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना करके महंत रामदास महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
महंत रामदास महाराज ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए सुखी एवं समृद्धि का आशीर्वाद दिया। मंत्री राकेश शुक्ला, समाजसेवी अशोक भारद्वाज एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष केपी भदौरिया ने आगामी 9 नवंबर से दंदरौआ धाम में महंत बाबा पुरुषोत्तम दास जी महाराज की पुण्य स्मृति में 29वें सिय-पिय मिलन वार्षिक महोत्सव में सात दिवसीय वाल्मीकि श्रीचरित्र मानस का आयोजन होने जा रहा है। जिसमे अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक महामण्डलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज द्वारा कथा श्रवण कराई जाएगी, जिसकी को लेकर महाराज से चर्चा की। इस मौके पर रामवरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, नपा अध्यक्ष मेहगांव कंचन पिंटू राठौर, एडवोकेट सुभाष राठौर, विष्णु काकोरिया, शिवशंकर कटारे मौजूद रहे।