मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 22 जून। सपा नेता बीके बौहरे ने अटेर की बदहाल हो चुकी कानून व्यवस्था को दुरुस्त किए जाने को लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम अटेर एसडीएम उदय सिंह सिकरवार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा के पिछले दिनों अटेर नगर में पुलिस थाने के बिल्कुल बगल में स्वर्ण आभूषण विक्रेताओं की दो दुकानों में एक ही रात्रि में लाखों रुपए मूल्य की चोरी की वारदात को एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी चोरी का खुलासा ना होने से अटेर क्षेत्र के व्यापारी वर्ग एवं आम जनमानस में भारी रोष व्याप्त है। साथ ही दो अलग-अलग दुकानों में हुई चोरी के पीडि़तों की अलग-अलग एफआईआर के स्थान पर एक ही एफआईआर किए जाने की पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए मांग की है कि पहले अटेर की बदहाल एवं चौपट कानून व्यवस्था को दुरस्त करो, तदुपरांत उपरोक्त घटित हुई चोरी की घटना सहित पूर्व में घटित अन्य तमाम अंधी वारदातों का भी अति शीघ्र पर्दाफाश किया जाए। उक्त घटित हुई गंभीर घटनाओं का शीध्र खुलासा ना होने की स्थिति में अटेर पुलिस की अकर्मण्यता के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विशाल जन आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
इस अवसर पर शिवकुमार दीक्षित, इंदल सिंह यादव, संजय पुरोहित, राकेश यादव देवाला, प्रभास जैन, जाकिर हुसैन, पीडि़त दुकानदार राजू सोनी एवं अजय सोनी, महेश सिंह यादव, भोगीराम पुरवंशी, राहुल जैन, वीरेन्द्र सिंह यादव, मनोज जैन, कल्लू खान, कमलेश पलिया, महेन्द्र जाटव, अवनीश यादव, महेश सोनी, बालकिशोर मिश्रा, विमल जैन, गवर्नर पुरवंशी, सरदार खान, अरविंद सोनी, जुग्गन खान, अशोक सिंह यादव, राधामुकुंद पुरोहित, केशव सिंह यादव, राजू सोनी, रामदास सहित तमाम क्षेत्रवासी मौजूद रहे।