चाइल्ड लेबर टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

भिण्ड, 22 जून। चाइल्ड लेबर टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान एडीएम प्रवीण फुलपगारे, जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, सहायक कलेक्टर केवी विवेक, संयुक्त कलेक्टर वरुण अवस्थी, एसडीएम भिण्ड उदय सिंह सिकरवार, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा सहित लेबर विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर विभिन्न निर्देश दिए। चाइल्ड लेबर टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए की जिले में कहीं भी चाइल्ड लेबर कही कार्य ना करते पाए जाए। ऐसी किसी जगह चाइल्ड लेबर मिलती है तो उन पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने बैठक में अन्य निर्देश भी दिए।

सूत्र बस सेवा के संबंध में बैठक आयोजित

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, डीएफओ होतगी की अध्यक्षता में सूत्र बस सेवा के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सूत्र सेवा संचालन के संबंध में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने विस्तृत समीक्षा कर इसके संचालन में आ रही समस्या के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। इसके साथ सूत्र सेवा बस स्टेण्ड के संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई इसके साथ अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ जेके जैन, सहायक कलेक्टर केवी विवेक, संयुक्त कलेक्टर सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा, नपा सीएमओ भिण्ड सुरेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।