गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने समाजसेवियों ने सौंपा ज्ञापन

मिहोना, 24 नवम्बर। नगर में श्रीराम युवा सेना मप्र संगठन के पदाधिकयों ने मिहोना तहसील कार्यालय पहुंचकर गौमाता को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार आरके मौर्य को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में वरिष्ठ साहित्यकार हरिबाबू निराला, श्रीराम युवा सेना संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गौरव सिंह राजावत, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज करैया, ग्वालियर-चंबल संभाग प्रभारी डॉ. अमित कुमार, जिलाध्यक्ष भिण्ड रोहित श्रीवास्तव, जिला संगठन मंत्री प्रशांत गुप्ता, तहसील अध्यक्ष मिहोना सोनू करैया, राजेश शियोति, रवि भारद्वाज एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।