भिण्ड, 19 अक्टूबर। शहर के अटेर रोड पर बंबा के निकट संचालित एलिगेंस होटल के संचालक पर मन्दिर की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा ने भिण्ड नगर पालिका के सीएमओ यशवंत वर्मा से शिकायत कर मंदिर को मुक्त कराने की मांग की है।
आवेदन में होटल का अवैध निर्माण गिराने और मंदिर को अतिक्रमण से मुक्त करने की मांग की है। शिकायत में आरोप है कि तीन मंजिला होटल को बिना अनुमति के खड़ा कर दिया गया और संचालक ने प्राचीन रामजानकी मन्दिर की जगह पर भी कब्जा कर लिया। इस मन्दिर का गुंबद स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है, लेकिन जिम्मेदारों की नजर इस पर नहीं पड़ी है।
परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसी मन्दिर के ऊपर भवन निर्माण नहीं करा सकते। उन्होंने आरोप लगाए कि अटेर रोड बम्बा की पुलिया के पास स्थित होटल एलिगेंस का नवीन निर्माण हुआ है, जो कि 25 वाई 60 वर्ग फीट में बना हुआ है, जिसमें 8 वाई 20 वर्ग फीट जगह में रामजानकी का प्राचीन मंदिर बना हुआ है, जबकि होटल की रजिस्ट्री सिर्फ 16 वाई 60 वर्ग फीट की है। जिसमें 8 वाई 20 वर्ग फीट की जगह को होटल में सम्मिलित कर होटल मालिक द्वारा मंदिर के ऊपर अवैध इमारत बनाकर निर्माण कर लिया है। जिसमें होटल मालिक द्वारा नगर पालिका की अनुमति भी नहीं ली गई है और तीन मंजिल इमारत अवैध रूप से खड़ी कर दी गई है। इस मामले में होटल संचालक पर मन्दिर की जगह पर कब्जा करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं। कहा गया कि होटल का उपयोग व्यापारिक रूप से हो रहा है, ऐसे में मन्दिर के ऊपर होटल के कमरे आदि बने होना किसी भी सूरत में जायज नहीं है। परशुराम सेना ने मन्दिर के ऊपर बने अवैध निर्माण को तुड़वाने और होटल संचालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
इनका कहना है:
”अटेर रोड स्थित होटल की शिकायत आई है, जिसमें मन्दिर की जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण किए जाने के आरोप लगाए गए हैं। हम इसकी जांच कर कार्रवाई करेंगे।”
– यशवंत वर्मा, सीएमओ नगर पालिका भिण्ड