भिण्ड, 19 अक्टूबर। रतनगढ़ वाली माता मन्दिर पर भाईदूज के अवसर पर लगने वाले विशाल मेला से दर्शन कर वापस लौटने वाले दर्शनार्थियों के लिए कृषि उपज मण्डी परिसर आलमपुर में जन सहयोग से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है।
विदित हो कि रतनगढ़ मन्दिर पर लगने बाले विशाल मेला में उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से सर्वाधिक दर्शनार्थी विभिन्न वाहनों में सवार होकर रतनपुरा, आलमपुर, भगुआपुरा मुख्य मार्ग से रतनगढ़ वाली माता मन्दिर पर जाते हैं और मेला में माता के दर्शन कर इसी मार्ग से ही वापस लौटते है। इन्हीं हारे थके दर्शनार्थियों के लिए प्रति वर्ष कृषि उपज मण्डी परिसर आलमपुर में जन सहयोग से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाता है। जिसमें माता के हजारों माता को भण्डारा कराया जाता है। इसके अलावा रतनपुरा, आलमपुर, भगुआपुरा मार्ग से रतनगढ़ वाली माता मंदिर पर आने जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए लोगों द्वारा कई जगह चाय, नाश्ता एवं भण्डारे का आयोजन किया जाता हैं।