ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में स्वर्ण जीतकर महेन्द्र ने रचा इतिहास

– वर्ष 2024 और जुलाई 2025 में भी जीत चुके हैं स्वर्ण पदक

भिण्ड, 14 अक्टूबर। अटेर विकास खण्ड के रमा ग्राम निवासी अंतर्राष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी महेन्द्र यादव ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में 8 से 16 अक्टूबर तक आयोजित 10वीं ऑल इंडिया पुलिस गेम्स जूडो क्लस्टर में सीआरपीएफ (केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। महेन्द्र यादव ने अपनी टीम के अनिल शर्मा, दिलीप कुमार मालव और अजय थकचन के मिश्रित परिश्रम से इस प्रतियोगिता में कराते खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: आंध्रप्रदेश पुलिस, ओडिशा पुलिस, असम राइफल्स (सेमीफाइनल) और आईटीबीपी (फाइनल) के खिलाड़ियों को पराजित कर स्वर्ण पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। वर्ष जुलाई 2025 में अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भी भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर चुके हैं। साथ ही वे 2024 में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में भी स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। इस उपलब्धि से जिले भर के खेल प्रेमियों में उत्साह है। उन्हें जिले के समाजसेवियों, जन प्रतिनिधियों, आमजन ने बधाई दी है।
ज्ञातव्य है कि भिण्ड के अटेर विकास खण्ड के रमा ग्राम निवासी महेन्द्र यादव ने अपने कराटे का शुरुआती ककहरा खेल अपने मामा और खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल के यहां किशोरी स्पोर्ट्स क्लब से सीखा। दक्षता उपरांत वह ग्वालियर जयदेव शर्मा, मनोज दुबे और परितोष शर्मा आदि से प्रशिक्षण लेकर सीआरपी फोर्स में भर्ती हो गए। जहां खेल कोटे से उन्होंने उक्त कीर्तिमान स्थापित करते हुए न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पूरे भारत के लिए और सीआरपीएफ का गौरव बढ़ाया है। उनकी लगन, अनुशासन और कठोर परिश्रम आज के युवाओं के लिए प्रेरणा है।