भिण्ड, 13 अक्टूबर। संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में असवार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में विभाग प्रचारक मुरैना घनराज जी ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया।
पथ संचलन में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक में शामिल हुए। गांव की गलियों से गुजरते समय स्थानीय नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया और संघ के कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों की सहभागिता देखने को मिली, जिससे राष्ट्र निर्माण में समाज की जागरूकता और सहभागिता का भाव स्पष्ट होता है।