स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर भारत को आत्मनिर्भर बनाएं : त्यागी

-स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में संगोष्ठी आयोजित

मिहोना, 12 अक्टूबर। मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप भदौरिया के मार्गदर्शन में शा. बालाजी महाविद्यालय मिहोना में स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में रविवार को वृहद संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि ब्लॉक समन्वयक सुनील चतुर्वेदी ने स्वदेशी जागरण मंच के साथ जुड़ने पर जोड़ दिया एवं बीएसडब्ल्यू/ एमएसडब्ल्यू के छात्रों, समाज सेवियों एवं अन्य नागरिकों को स्वदेशी जागरण हेतु सहयोग, जागरण संगोष्ठियों के आयोजन एवं नुक्कड़ नाटक आदि करने के लिए प्रेरित किया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बीपी त्यागी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत तभी संभव है, जब हम विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें और स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें। विशिष्ट अतिथि निशा राजावत ने स्वदेशी जागरण मंच के समर्थन हेतु आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन परामर्शदाता हरिबाबू निराला ने किया। कार्यक्रम में परामर्शदाता प्रमोद तिवारी, सचिन शर्मा, अधिवक्ता आशीष त्यागी, भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी मण्डल रौन रिंकेश पुरोहित, रामवरण ओझा, ब्रजेश कुशवाह, ज्योति शर्मा आदि उपस्थित रहे।