स्वदेशी अपनाना ही राष्ट्रभक्ति की अभिनव पहल : प्रो. अली

– सामुदायिक सहभागिता द्वारा ही ग्राम विकास संभव : शर्मा
– मेहगांव में सीएमसीएलडीपी उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम का शुभारंभ

भिण्ड, 12 अक्टूबर। मप्र जन अभियान परिषद विकासखंड मेहगांव द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित एवं महात्मा गांधी चित्रकूट विश्वविद्यालय से संबद्ध बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू की सत्र 2025-26 की कक्षाओं के सत्रारंभ पर्व का आयोजन रविवार को शासकीय महाविद्यालय मेहगांव में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला जन अभियान समिति के उपाध्यक्ष नीरज शर्मा एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. इकबाल अली उपस्थित रहे। सत्रारंभ पर्व का स्वदेशी शक्ति राष्ट्र शक्ति के स्वदेशी जागरण अभियान पर आधारित हैं।
मुख्य अतिथि नीरज शर्मा ने कहा कि यह कोर्स एक जन सहभागिता आधारित विकास कार्य को सुनिश्चित करने के लिए क्षमतावान नेतृत्वकर्ताओं को तैयार करने का कार्य कर रहा है। सामुदायिक नेतृत्वकर्ता के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। मुख्य वक्ता प्रो. इकबाल अली ने कहा कि समाज के लिए कुछ करते वक्त अपने अंदर अच्छे भाव व जज्बा लेकर आगे बढ़ना होगा, तभी एक बेहतर कल का निर्माण हो सकेगा। जब हम अपने व्यक्तित्व में अच्छे गुणों का समावेश करेंगे तभी समाज की मजबूत नींव हम रख सकते हैं, युवा शक्ति रखता है, पर उसे समय पर सही दिशा देने की जरूरत है जिससे उसका क्षमता व ताकत का समाज व देश के हित में सही उपयोग किया जा सके।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे ब्लॉक समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की अवधारणा, उद्देश्य, पाठ्यक्रम से अवगत कराते हुए स्वागत भाषण पढ़ा। प्रारंभ में सभी सीएमसीएलडीपी छात्र-छात्राओं को तिलक रोरी लगाकर स्वागत किया गया।