भिण्ड, 11 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव एवं एएसपी संजीव पाठक के निर्देश में सायबर जागरूकता अभियान के तहत आईटीआई परिसर में चल रहे एनसीसी शिविर में एसडीओपी अटेर रविन्द्र बास्कले, थाना प्रभारी देहात मुकेश शाक्य, साइबर सेल टीम द्वारा साइबर जागरूकता कार्यक्रम में एनसीसी के करीब 300 कैडेट एवं एन सीसी के पदाधिकारी उपस्थित थे। शिविर में सायबर अपराधों से बचने के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा सायबर फ्रॉड होने पर तत्काल सायबर हेल्प लाइन नं.1930 पर संपर्क करने की सलाह दी गई।
आलमपुर में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने की मांग
भिण्ड। आलमपुर में कई जगह सड़कें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। क्षतिग्रस्त सड़कों पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। रात के अंधेरे में तो राहगीर सड़कों पर मौजूद गड्ढों से ठोकर खाकर गिर जाते हैं। लोगों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा पिछले कई वर्षों से नगर की सड़कों की मरम्मत नहीं कराई है। कस्बे के लोगों ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है। ताकि लोगों को आवागमन में होने वाली परेशानी से निजात मिल सकें।