खरीदी हुई सरकार के खरीदे हुए मंत्री विधायकों का रिपोर्ट कार्ड है भिण्ड नगर पालिका : डॉ. भारद्वाज

भिण्ड, 23 नवम्बर। कांग्रेस ने नगरीय प्रशासन मंत्री ओपीएस भादौरिया पर तंज कसते हुए प्रदेश के इंदौर जिले को सबसे स्वच्छ शहर पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होने पर कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
नगरीय प्रशासन मंत्री से कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने सवाल पूछा है कि सम्मानित होने का हक तब होता जब ग्रह जिले की भिण्ड नगर पालिका के स्वच्छता सर्वेक्षण में 14वे पायदान की बजाए सुपर फाईव में आते। लेकिन भिण्ड नगर पालिका के फिसड्डी आने पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि आप अपने ग्रह जिले की नगर पालिका पर गंदगी में सबसे अव्वल होने के कलंक मिटाने में कब सफल होंगे? लगता हैं प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह आप भी फोटोजीवी मंत्री बन गए है। मंत्री जी स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित वीडियो और फोटो सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में जोर शोर से वायरल कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि फोटो, वीडियो तब बायरल करें जब खुद घर की नगर पालिका और शहर को स्वच्छता में शामिल करें। यह खरीदी हुई सरकार के खरीदे हुए विधायक और मंत्री का सम्मान भी खरीदा हुआ जैसा लगता हैं। शायद ये उसका असली रिपोर्ट कार्ड है।

भिण्ड कलेक्टर की प्रशासनिक क्षमता ओर प्रश्नचिन्ह

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने कहा कि जनहित के हर मसले पर भिण्ड कलेक्टर कार्रवाई करने में असफल साबित हुए हैं, नगर पालिका के प्रशासक होने के नाते स्पष्ट है भिण्ड कलेक्टर पर मामले से बाबू से सीएमओ बने नगर पालिका अधिकारी भारी पड़ रहे है, जो कई अनियमितताओं के बावजूद डटे हुए हैं, जिन्होंने आखिरकार राजनीतिक रसूख के चलते अपने को सुरक्षित कर आज भिण्ड जिले को बदनामी के कलंक से नबाज ने में अहम योगदान दिया। वैसे इसके लिए जितने भिण्ड नगर पालिका अधिकारी, जिलाधीश जिम्मेदार हैं। उतने ही सदर विधायक और जिले के मंत्रीगण भी अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ सकते।