भिण्ड, 23 नवम्बर। शहर कांग्रेस ने शहर अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा के नेतृत्व में शहर कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री व मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री बाबा भगवान दास सेंथिया विशेष रूप उपस्थित रहे।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. राधेश्याम शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी ने मुख्यमंत्री के रूप में अल्प समय में 26 लाख किसानों का कर्जा माफ किया, आम जनता को बिजली बिलों में बड़ी राहत देते हुए 100 रुपए में 100 यूनिट और 150 रुपए में 150 यूनिट का बिजली का बिल दिया। कन्यादान योजना में 25 हजार से बढ़ाकर 51 हजार दिए जाने लगे, हर ग्राम पंचायत स्तर पर गौवंश की रक्षा के लिए गौशालाओं का निर्माण कराया। कार्यक्रम में डॉ. वीरेन्द्र भदौरिया, संतोष त्रिपाठी, रेखा भदौरिया, विनोद पंडित, कृष्णगोपाल चौरसिया, सतपाल अगरिया, कासिम खान, रामप्रकाश शर्मा, रामजीलाल शाक्य, विजय दैपुरिया, अनिरुद्ध कुमार त्रिपाठी, लज्जाराम यादव, विक्रम कुशवाह, मनोज जैन, अजय जैन, कुलदीप भारद्वाज, कमलेश जाटव, संजय यादव, राहुल कुशवाह, रीना चौहान, सूरजपाल सिंह राजावत, प्रदीप भदौरिया, अंकित तोमर, अहिवरन सिंह, गंगाराम जाटव, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, कमलेश सुमन, हिम्मत सिंह हरिऔध, रवि यादव, आनंद शाक्य, दर्शन सिंह तोमर, रामहेत शाक्य, गोविन्द शाक्य, मनीष चौधरी आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।