भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रमेश दुबे ने मप्र नहीं छोडऩे पर कमलनाथ के बयान पर दी प्रतिक्रिया
भिण्ड, 23 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. रमेश दुबे ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मप्र नहीं छोडऩे पर वक्तव्य देते हुए कहा कि वे मप्र को छोड़ें या ना छोड़े क्योंकि प्रदेश की जनता ने उनकी जमीन को उपचुनाव में पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया है, दो उपचुनाव हुए जिनमें कांग्रेस का अता-पता नहीं। जहां कमलनाथ गए वहां की जनता ने उन्हें पूर्ण रूप से मुक्त कर दिया है। लेकिन प्रदेश की जनता के दरबार में झूठ बोलने की राजनीत नहीं चल सकती।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ. रमेश दुबे ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे कमलनाथ ने पिछली बार भी कहा कि वे मप्र नहीं छोडऩा चाहते आखिर कौन सा कारण है वह प्रदेश की जनता के सामने बताएं, क्योंकि 15 माह की कांग्रेस सरकार का नेतृत्व कर चुके कमलनाथ में गरीब, मजदूर, किसानों से झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं किया। मात्र अपने पुत्र छिंदवाड़ा सांसद के बचाव के लिए लगे रहे और वहां के आदिवासी वर्ग समाज को भी झूठ बोलने की राजनीति कर षड्यंत्र रचा कर काम करते रहे।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का नेतृत्व कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर वर्ग समाज के विकास की चिंता करते हुए उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जैसे राजनेताओं ने प्रदेश के सर्व वर्ग समाज को भ्रमित करने का काम किया है आज भी कांग्रेस जन जागरण यात्रा पर निकली है, मैं पूछना चाहता हूं, कांग्रेस के लोगों से कि किस बात की जन जागरण जागरण यात्रा है झूठ बोलने की यात्रा है या और किसी की जहां भी वह जा रहे हैं, यात्रा के साथ बिना जनता के जनसमर्थन के फ्लॉप शो रही है। उन्होंने कहा कि 2023 और 2024 में केन्द्र और राज्य में अब भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मप्र में शिवराज सिंह चौहान ही करेंगे, उनकी विकास जन कल्याण योजनाओं से जनता काफी प्रभावित है और जहां भी उपचुनाव प्रदेश में हुए हैं वहां के मतदाताओं ने मोदी और शिवराज सरकार पर विश्वास करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को आशीर्वाद प्रदान किया।