राज्य स्तरीय सब जूनियर हैण्डबॉल प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण में

भिण्ड, 08 अक्टूबर। भिण्ड में 10 से 12 अक्टूबर तक होने वाली राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक-बालिका हैण्डबॉल प्रतियोगिता की तैयारी पूर्णता की ओर है। जिला हैण्डबॉल एसोसिएशन के संरक्षक राधेगोपाल यादव ने बताया कि बालिकाओं के लिए ग्राउण्ड प्रेम वाटिका अटेर रोड बंबा के किनारे तैयार हो चुका है और बालक वर्ग के लिए ग्राउण्ड की तैयारी गुरुवार को पूर्ण कर ली जाएगी। गुरुवार को शाम 5 बजे तक प्रतियोगिता के लिए लगभग सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेम वाटिका में और समापन कार्यक्रम शुखदेव गार्डन में किया जाएगा। वहीं भोजन व्यवस्था की पूर्ण तैयारी पुष्प वाटिका में हो चुकी हैं। 10 अक्टूबर को सुबह से टीम आना प्रारंभ हो जाएगी।
इस प्रतियोगिता में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, नर्मदापुरम, शहडोल, सागर, चंबल, उज्जैन, जबलपुर संभाग के जिलों से 40 से अधिक टीमें भाग लेंगी। जिसमें से 150 बालिका खिलाड़ी और ढाई सौ के करीब बालक खिलाड़ी तथा 15 प्रमुख ऑफिशल्स, 25 कोच शामिल रहेंगे। कई जिलों के सचिव और अध्यक्ष भी प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित होंगे। बालक बालिका वर्ग के राष्ट्रीय खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता से राष्ट्रीय स्तर के टीम के लिए बालक बालिकाओं का चयन किया जाएगा। मप्र हैण्डबॉल संगठन के अध्यक्ष दीपक जैन टीनू और सचिव हरदीप सिंह रूपल विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।