– केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने राजघाट जल वितरण योजना का किया शिलान्यास
अशोकनगर, 10 अक्टूबर। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अशोकनगर में अमृत 2.0 (अटल मिशन फॉर रिजुवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन) के तहत राजघाट जल वितरण योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि असली आत्मनिर्भरता तब हासिल होती है जब घर-घर तक स्वच्छ पानी पहुंचे, किसान के खेत हरे हों, और बहनें पानी ढोने के बोझ से आजाद हों। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि अमृत 2.0 हर घर तक भरोसेमंद पेयजल पहुंचाने और शहरों को जल-सुरक्षित बनाने के मिशन को जमीन पर उतार रहा है।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने इस दिन को अशोकनगर के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बताते हुए कहा कि मप्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में अब तक 6,765 करोड़ रुपए से अधिक की लागत पर 216 परियोजनाएं स्वीकृत की जा चुकी हैं, जिससे 14.41 लाख घरों में जल कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं रहूं या न रहूं लेकिन मेरी जनता को पर्याप्त पानी मिलना चाहिए।
अशोकनगर की जीवन रेखा बनेगी राजघाट जल वितरण योजना
केन्द्रीय मंत्री सिंधियाने राजघाट जल वितरण योजना को अशोकनगर की जीवन रेखा और आत्मनिर्भरता का जल-स्त्रोत बताया। पहले महिलाओं को पानी लाने के लिए तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था, मीलों दूर जाना पड़ता था लेकिन हमारी माताओं-बहनों की इस समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत योजना लेकर आए। यह प्रोजेक्ट इसी अमृत 2.0 के अंतर्गत है जिसकी कुल लागत लगभग 14.5 करोड़ रुपए है।
गौरतलब है कि इस योजना के तहत नगर पालिका परिषद अशोकनगर को राजघाट समूह परियोजना से 13.17 एमएलडी शुद्ध पेयजल प्राप्त होगा। इस योजना में पांच नई टंकियां बनाई जाएंगी, जिनकी क्षमता क्रमश: 2100 केएल, 1500 केएल, 1350 केएल, 1400 केएल और 550 केएल है। इसके अलावा, लगभग 55 किमी एचडीपीई पाइप लाइन बिछाकर शहर के विभिन्न वार्डों में शुद्ध पानी पहुंचाया जाएगा तथा टंकियों को भरने के लिए 7 किमी पाइप-लाइन बिछाने का कार्य भी शामिल है।
हर वार्ड को प्रतिदिन मिलेगा पानी
सिंधिया ने कहा कि वर्तमान में शहर में एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई किया जाता है और कुछ वार्डों में पाइप लाइन ही नहीं है, लेकिन नवंबर 2026 तक परियोजना पूरी होने पर वहां के 15 से 18 हजार लोगों को भी नल से स्वच्छ पेयजल मिलेगा और सबसे बड़ी बात यह कि हर वार्ड में प्रतिदिन पानी मिलेगा। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि इस योजना को केवल सरकार का काम न समझें, बल्कि पाइपों की सुरक्षा, पानी के विवेकपूर्ण उपयोग और वर्षा जल संचयन को अपनाकर इसके रख-रखाव में अपना योगदान दें।
ग्वालियर-चंबल क्षेत्र का समग्र विकास और तीन बड़ी परियोजनाएं
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने राजघाट परियोजना को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के व्यापक योजनाओं के साथ जुड़ा एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य केवल अशोकनगर नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र का समग्र विकास है। इसी दिशा में तीन और महत्वपूर्ण जल-परियोजनाएं हमारे क्षेत्र का भविष्य बदलने जा रही हैं- 1.श्रीमंत माधवराव सिंधिया सिंचाई परियोजना (6600 करोड़ रुपए) जिससे तीन लाख 72 हजार 650 किसान लाभान्वित होंगे और 4.68 लाख लोगों को पेयजल उपलब्ध होगा, 2. पार्वती-कालीसिंध चंबल लिंक परियोजना (35 हजार करोड़ रुपए) जिससे 13 जिलों के 40 लाख लोगों को पेयजल मिलेगा और 6.13 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और 3.केन-बेतवा नदी जोड़ो राष्ट्रीय परियोजना (44 हजार 605 करोड़) जो 10 जिलों के 44 लाख परिवारों तक पहुंचेगी और 8.11 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित करेगी। उन्होंने कहा कि ये तीनों परियोजनाएं मिलकर मध्य भारत की धड़कन में नई ऊर्जा, नमी और उम्मीद का संचार करेंगी।
योजना तैयार होने पर ही खुदाई शुरू करे राज्य सरकार
केन्द्रीय मंत्री सिंधि ने राज्य सरकार से एक अपील भी की। उन्होंने मप्र सरकार से आग्रह किया कि राज्य प्रशासन योजना पूरी तरह तैयार होने से पहले सड़कों पर खुदाई न करे, ताकि जनता को अव्यवस्था एवं असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी मण्डल अध्यक्षों को उनके वार्ड की जिम्मेदारी देते हुए कहा कि हर वार्ड मण्डल अध्यक्ष का किला है। जिसकी सेवा और विकास उसका पहला कर्तव्य एवं संकल्प होना चाहिए। मण्डल अध्यक्षों को सुनिश्चित करना होगा कि उनके मण्डल में हर वार्ड में सड़कें पक्की हों, पानी की व्यवस्था पूरी हो, बिजली की आपूर्ति निर्बाध और प्रगति पर चल रहे कार्य गुणवत्तापूर्वक तरीके से समय सीमा में पूरे हों।
अमेरिका यूरोप तक जाएगा स्वदेशी सामान
अपने संबोधन में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने जल परियोजना के अलावा आत्मनिर्भर भारत और जीएसटी बचत उत्सव के लाभ पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महाराजा माधवराव सिंधिया ने एक आत्मनिर्भर राष्ट्र का सपना देखा था और आज तमाम नीतियों एवं योजनाओं को धरातल पर लागू कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी उस सपने को साकार कर रहे हैं। अब न सिर्फ भारत अपने सामर्थ्य से आत्म निर्भर होगा बल्कि अब भारत का उत्पाद अमेरिका यूरोप तक जाएगा। इसके अलावा सिंधिया ने कहा कि आज जीएसटी बचत उत्सव में जनता को बड़ा लाभ मिला है। दिवाली के इस समय पर जनता ने दिल खोलकर जीएसटी वचत उत्सव का लाभ उठाकर रिकार्ड तोड़ खरीदी की है।