करवा चौथ पर मेकअप के लिए ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिंग

– बाजारों में बढ़ी रौनक, महिलाएं पहुंच रही खरीदारी करने

भिण्ड, 08 अक्टूबर। करवा चौथ का त्योहार आते ही सुस्त पड़े बाजार में रौनक आ गई है। करवा चौथ पर श्रंगार, गहने एवं साड़ियों की खरीदारी के लिए बाजारों में महिलाओं की भीड़ दिखाई दे रही है, तो वहीं मेकअप के लिए ब्यूटी पार्लरों पर पहुंच रही हैं, कई ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिंग हो गई है। महिलाओं के अनुसार मेकअप एक से लेकर पांच हजार तक का खर्च आता है। वहीं मेहंदी का भी 200 से 500 रुपए तक खर्च आता है। त्यौहार के सीजन को देखते हुए ब्यूटी पार्लर संचालकों भी महिलाओं को अच्छी सुविधा दे रहे हैं।
भिण्ड में ब्यूटी पार्लर का संचालन कर रहीं माधुरी चौहान ने बताया कि उन्हें रोजगार नहीं मिला तो उन्होंने ब्यूटी पार्लर खोल लिया। वह 15 सालों से इस कारोबार के साथ जुड़ी हुई हैं। अच्छा कारोबार चल रहा है। ब्यूटी पार्लर में महिलाओं को सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं।
वहीं करवा चौथ त्यौहार के लिए महिलाएं लाल रंग की साड़ियां, डिजाइनर सूट, चूड़ियां, पायल और आभूषण खरीद रही हैं। वहीं मेहंदी लगाने वाले स्टालों पर भीड़ है और महिलाएं थ्रीडी मेहंदी और अन्य डिजाइन बनवा रही हैं। इसके अलावा पूजा की सामग्री: मिट्टी के करवे, छलनी और अन्य पूजा सामग्री की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ है। ब्यूटी पार्लरों में फेशियल, हेयरस्टाइलिंग और मेकअप के लिए पहले से बुकिंग फुल हो गई हैं। महिलाएं न्यू मेकअप, लाइट मेकअप और शिमर मेकअप करवा रही हैं, वहीं नेल एक्सटेंशन, केराटिन और ओपन हेयर स्टाइल भी चलन में हैं। सराफा बाजार में भी चमका है। करवा चौथ पर पत्नियों को उपहार के रूप में सोने, चांदी के आभूषणों की भी खरीदी हो रही है। इसके लिए दुकानदारों ने कम वजन वाली अंगूठी, हार, पायल, चूड़ी तैयार कराए हैं, जो लोगों को पसंद आ रहे हैं।