अजा एवं जजा के लोगों को जागरूक करने जनचेतना शिविर आयोजित

भिण्ड, 08 अक्टूबर। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 एवं संशोधित अधिनियम 2015 के प्रावधानों के बारे में अजा एवं जजा के लोगों को जागरूक करने के लिए गुरुवार को शहर में बीटीआई रोड पर जनचेतना शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक अजाक चम्बल रेंज डीव्हीएस भदौरिया, उप पुलिस अधीक्षक अजाक भिण्ड अजय सिह पंवार, थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक बैधराज सिंह परिहार, थाना प्रभारी देहात निरीक्षक मुकेश शाक्य एवं समस्त स्टाफ एवं सदस्य रामकिशन मधुरिया, रामजीलाल शाक्य विकाश जाटव, रतनू जाटव, भोला जाटव, विशाल नागर, मदन खटीक, बलराम शाक्य, नरेन्द्र शाक्य, मोनू शाक्य सहित करीब आधा सैकड़ा लोग उपस्थिति रहे।

नौ अक्टूबर को लगने वाला दिव्यांग बोर्ड निरस्त

भिण्ड। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय भिण्ड ने बताया कि जनपद पंचायत पर विषय विशेषज्ञ के दिव्यांग कैम्प आयोजित किये जाने के कारण जिला चिकित्सालय भिण्ड के विषय विशेषज्ञ डॉक्टर की ड्यूटी 16 अक्टूबर तक लगाई गई है। जिस कारण जिला चिकित्सालय भिण्ड में दिव्यांग बोर्ड के सदस्य की अनुपलब्धता को देखते हुए 9 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय भिण्ड में लगने वाला दिव्यांग बोर्ड निरस्त कर दिया गया है।