भिण्ड, 07 अक्टूबर। शा. महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में मद्यनिषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सोमवार को गोद ग्राम छीमका में नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए व्यापक जागरूकता और प्रचार प्रसार अभियान की शुरुआत की। इस अभियान के तहत नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले गंभीर दुष्परिणाम के बारे में जनता को शिक्षित करने के उद्देश्य से पोस्टर, पैम्फलेट, सूचना सामग्री का वितरण और प्रचार प्रसार किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. लता दनेलिया ने कहा कि नशा समाज के लिए एक चुनौती है और हम एक सामूहिक प्रयास से इसे दूर कर सकते हैं। हमारा उद्देश्य इन पोस्टरों और प्रचार के माध्यम से हर नागरिक तक यह संदेश पहुंचाना है कि नशा नहीं जीवन चुनें। हम सभी से इस महत्वपूर्ण अभियान में सहयोग करने और एक स्वस्थ नशा मुक्त भारत बनाने की अपील करते हैं और गांव के सभी व्यक्तियों ने मिलकर शपथ ली कि हमारे परिवार का कोई भी सदस्य और गांव का कोई भी व्यक्ति अब मद्यपान का सेवन नहीं करेगा। इस अभियान में विद्यार्थियों, गांव के निवासियों के अलावा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लता दनेलिया, डॉ. दीपिका गायके, डॉ. कृष्ण कुमार थापक, डॉ. पूजा लखेरा, डॉ. कदीर खान, रामपाल सिंह भदौरिया, अनुपम ऋषीश्वर आदि का सहयोग रहा।