गोहद के बेटे ने किया उद्योग जगत में मुकाम हासिल

– मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया सम्मानित

भिण्ड, 07 अक्टूबर। गोहद जनपद के छोटे से गांव झावलपुरा में नितिन सिंह तोमर ने अपनी कठिन मेहनत से उद्योग जगत में प्रमुख स्थान बना लिया है, वे इस समय नेस्टोरिया ग्रुप के डायरेक्टर हैं, भोपाल के प्रतिष्ठित होटल में दैनिक समाचार पत्र द्वारा आयोजित उद्योगपति के सम्मान समारोह में मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सम्मानित किया गयाद्ध
मुख्यमंत्री ने अपने उदबोधन में कहा कि उद्योगपति के बिना विकास की अवधारणा साकार नहीं हो सकती, इस कार्यक्रम में सम्मानित सभी उद्यमियों ने अपने-अपने क्षेत्र में उन्नति की है, उन्होंने आत्मनिर्भर होकर लोगों को रोजगार प्रदान किया। झावलपुरा गांव के बेटे को मुख्यमंत्री के सम्मानित होने पर गांव में खुशी का माहौल है, यहां दीपावली से पूर्व दीपावली जैसा उत्सव मनाया जा रहा है। गांव वासियों ने नितिन के उज्जवल भविष्य की कामना की है। जिसमें बदन सिंह तोमर, तहसीलदार सिंह तोमर, हरिशंकर तोमर, नवल सिंह तोमर, कमल सिंह तोमर, ओमप्रकाश तोमर, राकेश तोमर, विक्की तोमर, रामशंकर सिंह तोमर, दीपेन्द्र तोमर, संतोष तोमर आदि शामिल हैं।