भिण्ड, 05 अक्टूबर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में नशा मुक्ति पखवाड़े के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में गांधी जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में एनएसएस इसके छात्र-छात्राओं द्वारा गांधी प्रतिमा एवं गांधी उद्यान की साफ सफाई की गई। इसके पश्चात गांधी जी के प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की।
प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा ने अपने उदबोधन में बताया कि समाज में बढ़ रहे मद्यपान नशीली दवा मादक पदार्थों के सेवन से अनेक गंभीर बीमारियां होती हैं। अत: विद्यार्थियों युवाओं एवं समाज को नशा नहीं करना चाहिए। सभी छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय की स्टाफ सभी को सत्य अहिंसा नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। छात्र-छात्राओं द्वारा नशे को दूर करने के लिए नुक्कड़ नाटक किया गया। इसके पश्चात महाविद्यालय परिसर में जागरुकता रैली निकाली गई। जिसमें विद्यार्थियों ने आमजन को नशे से दूर रहने एवं स्वस्थ जीवन जीने का आह्वान किया एवं ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’, ‘नशे का नाश हो, जीवन का विकाश हो’ नारे लगाए गए। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिता बंसल ने किया। कार्यक्रम में अभिषेक यादव, गजेन्द्र सिंह, डॉ. मोहित दुबे, डॉ. रविकांत सर एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।