मामला अमेजन कंपनी द्वारा अवैध रूप से गांजे के कारोबार का
भिण्ड, 20 नवम्बर। अमेजन कंपनी द्वारा गांजे की अवैध तस्करी करने वाला एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। साथ ही उस गांजे की मेहगांव निवासी महिला खरीददार को भी पुलिस ने दबोच लिया है। साथ ही अमेजन कंपनी के कार्यकारी निदेशकों के विरुद्ध स्वापक औषधियां और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 (एनडीपीएस एक्ट) की धारा 38 के तहत आरोपी बनाया गया है। ज्ञात हो विगत 13 नवंबर को पुलिस ने 21 किलो 734 ग्राम गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए थे।
गोहद चौराहा थाना क्षेत्र में गांजे का ऑनलाइन अवैध कारोबार पकड़े जाने के बाद अन्य आरोपी मुकुल जायसवाल निवासी नई सड़क ग्वालियर को तथा खरीददार चित्रा बाल्मीक निवासी मेहगांव को गिरफ्तार किया गया। जबकि दो आरोपी गांजे के साथ पूर्व में ही दबोचे जा चुके थे। भिण्ड पुलिस ने ग्वालियर के नारायण विहार स्थित अमेजन के दफ्तर पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से पूछताछ की, लेकिन कंपनी के टीम लीडर समरेन्द्र विश्वास कुछ खास नहीं बता पाए। पुलिस ने कंपनी के जिम्मेदार अफसरों के नाम लीगल नोटिस जारी कर गांजे की डिलीवरी देने के संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगा।
यह है पूरा मामला
गत 13 नवंबर को पुलिस थाना गोहद चौराहा में अपराध क्र.288/21 धारा 8/20 ख एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया था, जिसमें कुल 21 किलो 734 ग्राम गांजा आरोपी पिंटू उर्फ बिजेन्द्र तोमर निवासी छीमका थाना गोहद चौराहा और सूरज उर्फ कल्लू पवैया निवासी आजाद नगर मुरार ग्वालियर के संयुक्त कब्जे से जप्त किया गया था। प्रकरण में अन्य आरोपी मुकुल जायसवाल निवासी नई सड़क ग्वालियर को तथा खरीददार चित्रा बाल्मीक निवासी मेहगांव को भी गिरफ्तार कर लिया है। विवेचना मे अए तथ्यों के आधार पर आरोपी सूरज उर्फ कल्लू पवैया एवं मुकुल जायसवाल अमेजन कम्पनी में सेलर के रूप मे रजिस्टर्ड होकर विशाखापट्टनम से गांजे की सप्लाई अपने निश्चित ग्राहकों को करवाते थे। अमेजन द्वारा प्रदत्त दस्तावेजों के उत्तर मे एवं विवेचना मे आए तथ्यों में भिन्नता के आधार पर अमेजन कम्पनी के कार्यकारी निदेशकों के विरुद्ध स्वापक औषधियां और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 38 के तहत आपराधिक कत्य होने के कारण आरोपी बनाया गया है।
पूछताछ में हुआ खुलासा
आरोपी सूरज उर्फ कल्लू व विजेन्द्र सिंह ने पुलिस को प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसने पिछले एक साल में एक क्विंटल से भी अधिक गांजे की खेप ऑनलाइन मंगाकर ग्वालियर, कोटा, आगरा एवं भोपाल आदि महानगरों में खपाया है। खपाए गए गांजे की कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपए बताई गई है। आरोपियों के कब्जे से अमेजन के रैपर, बिल व पैक डिब्बों के अलावा 12 नवंबर के दो एयर इंडिया के टिकट ग्वालियर से विशाखापट्टनम एवं ग्वालियर से दिल्ली जाने के इंडिगो एयरलाइंस फ्लाइट के बरामद किए गए हैं।