पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज
भिण्ड, 20 नवम्बर। महिला थाने में न्यू लक्ष्मी कॉलोनी वाटर वक्र्स भिण्ड निवासी एक विवाहित महिला ने अपने ससुराली जनों पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध धारा 498ए, 294, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादिया श्रीमती आरती पत्नी चैतन आनंद जैन उम्र 38 साल निवासी न्यू लक्ष्मी कॉलोनी वाटर वक्र्स भिण्ड ने पुलिस को बताया कि गत आठ फरवरी 2020 से आज दिनांक तक उसके ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करते आ रहे हैं। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति चैतन आनंद जैन, ससुर कमल जैन, सास रानी जैन निवासीगण 135 कटरा टैकचन्द्र पचराहा, इटावा उप्र के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।