भिण्ड, 19 नवम्बर। तीन काले कृषि कानून रद्द किए जाने के ऐलान का स्वागत करते हुए भिण्ड जिला कांग्रेस ने कहा भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था में ये ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण दिन है आज विश्व का सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है साथ ही ये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों की भी जीत है।
कांग्रेस मीडिया विभाग द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने कहा यह सिर्फ किसानों की ही नहीं लोकतंत्र की जीत है। सरकार ने कृषि विरोधी कानूनों के आंदोलन को बाधित करने के सभी प्रयास किए, उन्हें खालिस्तानी, आतंकवादी कहा, लेकिन किसानों ने हार नहीं मानी। आज भारत सरकार को किसानों के आंदोलन के आगे झुकना पड़ा और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना पड़ा।
कांग्रेस नेता ने कहा कि आज सिर्फ किसानों की जीत नहीं हुई है यह जनतंत्र की जीत हुई है। किसानों ने सभी सरकारों को बता दिया है कि जनतंत्र में सिर्फ जनता की मर्जी चलेगी। कोई भी पार्टी हो, कोई नेता हो, जनता के आगे उनकी नहीं चलेगी। इस लड़ाई में किसानों, मजदूरों, दुकानदारों, महिलाओं सभी ने हिस्सा लिया। पूरा देश किसानों के साथ खड़ा रहा। देश-विदेश में रहने वाले सभी भारतवासी एक हो गए और जिन्होंने मिलकर इतिहास रचा। उन्होंने तीनों काले कानूनों के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़ी और आज यह जीत मिली। देश की जनता ने बता दिया देश के लोग गांधी जी के बताए रास्ते पर चलना चाहते हैं। लोकतंत्र में गोडसे और हिटलरवादी विचारधारा का कोई महत्व नहीं है।