खाद वितरण में अनियमितता बरतने पर समिति प्रबंधक निलंबित

ग्वालियर, 21 अगस्त। एसडीएम डबरा दिव्यांशु चौधरी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी डबरा ने प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था खडबई द्वारा खाद के भौतिक रूप से निरीक्षण करने पर खाद वितरण में अनियमितता पाए जाने पर उपायुक्त सहकारिता जिला ग्वालियर के माध्यम से जाण्च कराई एवं जांच प्रतिवेदन के आधार पर समिति प्रबंधक ओमप्रकाश साहू को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
जांच प्रतिवेदन में समिति प्रबंधक ओमप्रकाश साहू द्वारा गंभीर अनियमितता करने का प्रतिवेदन दिया गया है। उनके द्वारा किया गया कृत्य पैक्स कर्मचारी सेवा नियम 1913 के अध्याय 6 की कंडिका 23 के अंतर्गत गंभीर दुराचरण की श्रेणी में आता है। साहू को निलंबित करने के आदेश जारी किए गए हैं। निलंबन अवधि में साहू का मुख्यालय संस्था खडबई होगा तथा उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी।