बौरेश्वर धाम पर लगने वाले छठ मेले को लेकर तहसीलदार के साथ बैठक

– गत दिवस बौरेश्वर विकास समिति के प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्टर से की थी चर्चा

भिण्ड, 21 अगस्त। जिले के अटेर जनपद में बौरेश्वर धाम में लगने वाले छट मेले की तैयारियों को लेकर तहसीलदार अटेर के साथ बौरेश्वर विकास समिति के सदस्यों ने धाम परिसर में गुरुवार को बैठक की। जिसमें व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। यहां बता दें कि बौरेश्वर विकास समिति के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से गत दिवस भेंट कर बौरेश्वर धाम की समस्याओं और तीन दिवसीय मौरछठ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की थी।
समिति के सदस्यों ने कलेक्टर को बताया था कि मेले में लाखों में शिव भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। क्षेत्र के लोगों की मान्यता है कि इस मन्दिर का निर्माण मौर छठ के दिन ही एक रात्रि में देवताओं ने बनाया था, इसलिए लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र है। लेकिन शासन की उपेक्षा के कारण मन्दिर का विकास नहीं हो पाया। समिति के सदस्यों ने मांग की कि स्थानीय लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाकर मेले में लगने वाली दुकानों को उचित जगह दिलाई जाए, बारिश का मौसम होने के कारण भगदड ना हो आवश्यक इंतजाम किए जाएं। पुलिस व्यवस्था सख्त हो, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हो। प्रतिनिधि मण्डल में डॉ. इन्द्रप्रकाश त्रिपाठी, नमोनारायण दीक्षित, बालकृष्ण शर्मा, नरोत्तम नरवरिया, अर्पित मुदगल, संजय दैपुरिया, सुरेन्द्र तिवारी, गंभीर सिंह भदौरिया, कृष्णकुमार पाराशर, रामनरेश दैपुरिया, डॉ. विश्वनाथ शर्मा आदि मौजूद थे।