– पुनर्वास एवं राहत कार्यों की प्रगति का लिया विस्तृत जायजा
शिवपुरी, 21 अगस्त। केन्द्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र शिवपुरी के चार दिवसीय प्रवास कार्यक्रम के तहत कोलारस स्थित बाढ ग्रस्त गांव लिलवारा पहुंचे।
सिंधिया ने आपदा प्रभावित ग्रामवासियों से सीधे संवाद करते हुए उनके लिए प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही बुनियादी सुविधाओं, राहत सामग्री और पुनर्वास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने गांव में जाकर बाढ से क्षतिग्रस्त मकानों और खेतों का निरीक्षण किया तथा फसल को हुए नुकसान का भी आकलन किया।
लगातार निगरानी और त्वरित राहत प्रयास
उल्लेखनीय है कि पिछले 27 से 29 जुलाई के दौरान गुना, शिवपुरी और अशोकनगर में अतिवृष्टि और बारिश से हुई आपदा पर सिंधिया लगातार नजर बनाए हुए थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना और स्थानीय प्रशासन से सतत संपर्क साधकर राहत कार्यों को तेजी से आगे बढाया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ वह स्वयं बाढ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं।
लिलवारा गांव को दी लाखों की आर्थिक सहायता
केन्द्रीय मंत्री के प्रयासों से ग्राम लिलवारा के प्रभावित परिवारों को अब तक लगभग 23 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि के साथ-साथ खाद्यान्न, तिरपाल और अन्य आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराई जा चुकी है। सिंधिया ने आज गांव में केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से चल रहे विस्थापन एवं पुनर्वास कार्यक्रमों की प्रगति का भी स्थलीय निरीक्षण किया।
प्रशासन की सक्रिय भूमिका
सिंध नदी में आई बाढ का जलस्तर अब घट चुका है, जिसके बाद प्रभावित क्षेत्रों में क्षति का वास्तविक स्वरूप सामने आ रहा है। सिंधिया और राज्य सरकार के निर्देश पर प्रशासन द्वारा निरंतर सर्वे कर क्षति का आंकलन किया जा रहा है। शिवपुरी के कलेक्टर, एसडीएम और तहसीलदार स्वयं प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं, राहत सामग्री वितरण का कार्य अभी भी सतत जारी है। आज लिलवारा गांव के दौरे के दौरान केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ स्थानीय प्रशासन का पूरा महकमा मौजूद रहा। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों को और प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए।
शोक संवेदना व्यक्त करने घर पहुंचे सिंधिया
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिलवारा दौरे के बाद शिवपुरी के फतेहपुर रोड स्थित पार्षद सुधीर आर्या के दिवंगत पिताजी व भाई तथा पार्षद मदन खटीक ‘मट्टू’ की दिवंगत माताजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोक संतृप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। लिलवारा गांव के दौरे के दौरान सिंधिया के साथ स्थानीय प्रशासन का पूरा महकमा मौजूद रहा। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों को और प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए।