भिण्ड, 21 अगस्त। अहिल्योत्सव समिति आलमपुर द्वारा 22 अगस्त शुक्रवार को देवी अहिल्याबाई होलकर की 230वीं पुण्यतिथि मनाई जाएगी। समिति सचिव एवं छत्री ट्रस्ट मैनेजर डॉ. राधेश्याम दीवौलिया ने बताया कि देवी अहिल्याबाई होलकर की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर में सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी। प्रभात फेरी राजवाडे से शुरू होगी और बाजार सहित अन्य मार्गों से होते हुए मल्हारराव होलकर छत्री स्मारक पर पहुंचेगी, जहां पर भगवान शंकर का अभिषेक, इत्रपान इत्यादि कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इसके पश्चात छत्रीबाग के अंदर पौधारोपण एवं बालक-बालिकाओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। जबकि शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित अन्य कार्यक्रम राजवाडे के अंदर आयोजित होंगे।