15 सितंबर तक किराया जमा नहीं हुआ तो दुकानें सील्ड करेगी नगर पालिका

भिण्ड, 21 अगस्त। नगर पालिका की 625 दुकानों में से मात्र 45 दुकानदार किराया जमा कर रहे हैं। नगर पालिका की 23 मार्किटों में स्थित 624 दुकानदारों पर 54 लाख किराया और सरचार्ज बकाया है, जिसे बसूलने के लिए जुलाई माह में संबंधित दुकानदारों को प्रथम नोटिस जारी किए गए थे।
इसके द्वारा समस्त दुकानदारों से किराया जमा करने के लिए निर्धारित समय दिया गया, लेकिन 19 अगस्त तक मात्र 45 दुकानदारों ने ही बकाया जमा किया। इससे बकाया राशि का 20 फीसदी लगभग 10 लाख 98 हजार 106 रुपए राजस्व के रूप में प्राप्त हुआ। इसके बाद एक और अवसर दिया गया और फिर भी जमा नहीं किया गया, तो दुकान सील करने की कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका में राजस्व निरीक्षक दिव्या यादव ने बताया कि 625 दुकानदारों में से 579 दुकानदारों पर किराया जमा करने के लिए दूसरा नोटिस दिया गया है। जिसमें 15 सितम्बर तक सभी दुकानदारों किराया जमा करने को कहा है, यदि इस बार भी किराया जमा नहीं हुआ, तो दुकान सील्ड करने की कार्रवाई की जाएगी।