भिण्ड, 17 अगस्त। मेहगांव कांग्रेस के युवा नेता एवं समाजसेवी मनीष शिवहरे की दादी राजाबेटी शिवहरे का गत दिवस निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम मेहगांव में किया गया। मुखाग्नि छोटे पुत्र मुकेश शिवहरे ने दी। अंतिम संस्कार में नगर के राजनीतिक पार्टियों के नेता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
गोहद कांग्रेस प्रवक्ता को पितृशोक
कांग्रेस कमेटी गोहद के प्रवक्ता गोपाल पचौरी एडवोकेट के पिता सेवानिवृत्त मलेरिया इंस्पेक्टर आज्ञाराम पचौरी का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गोहद मुक्तिधाम पर किया गया। उनके निधन पर गोहद कांग्रेस कमेटी ने शोक व्यक्त किया है। शोक व्यक्त करने वालों में पूर्वमंत्री डॉ. गोविन्द सिंह, विधायक केशव देसाई, पूर्व विधायक मेवाराम जाटव, बदन सिंह तोमर, भानुप्रताप सिंह तोमर, राघवेन्द्र शर्मा, रवि मुदगल, राघवेन्द्र तोमर, गुड्डू भदौरिया, विजय मुदगल, जगदीश माहोर, साबू खान, अकरम खान, सिक्की कांकर, दिनेश शुक्ला, ब्रजेश यादव, शैलेन्द्र गुर्जर, कुलदीप गुर्जर, आशीष गुर्जर, संग्राम सिंह तोमर आदि शामिल हैं।