भिण्ड, 17 नवम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के आदेशानुसार जिला चिकित्सालय भिण्ड में सीएमएचओ कार्यालय में स्थित कोविड कॉल सेंटर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा निरंतर आठवें दिन कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के अतंर्गत प्रतिदिन करीब 1400 से अधिक लोगों को कॉल लगाकर दूसरा डोज लगवाने की अपील कर रहे है।
इस कार्य में शा. एमजेएस महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो, शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक, अमृत युवा मण्डल के युवा स्वयं सेवक प्रतिदिन तीन घण्टें अपना समय देकर उक्त कार्य कर रहे हैं। इस कार्य में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आरए शर्मा ने सभी का मार्गदर्शन कर रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से टीम लीडर राहुल राजपूत, अंशुल हरीऔध, धर्मेन्द्र सिंह, गौरी भदौरिया, शिवम गजरौलिया, कंचन श्रीवास, संजना बघेल, नेहा शर्मा, सीमा महेश्वर, कृष्णा नरवरिया, रियाज मोहम्मद, शाहरूख खांन आदि ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।