भिण्ड, 17 नवम्बर। चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह के चतुर्थ दिवस स्लम एरिया स्कूल शामावि विक्रमपुरा के बच्चों को कठपुतली कार्यक्रम का आयोजन चाइल्ड लाइन के संचालक शिवभान सिंह राठौड़ के उपस्थिति में किया गया। जिसमें बाल कल्याण समिति के सदस्य सुनील दुबे ने बच्चों के साथ दोस्ती की और कहा कि आप किसी भी प्रकार की समस्या आती है, आपको कोई स्कूल जाते समय या आते समय मारता है पीटा है, बालिकाओं पर गंदे कमेट पास करता है तो आप अपनी समस्या बाल कल्याण समिति के कार्यालय में आकार या चाइल्ड लाइन के ट्रोल फ्री नं.1098 कॉलर करके अपनी समय बता सकते हैं। चाइल्ड लाइन द्वारा कठपुतली के मध्याम से शिक्षा का अधिकार, बालश्रम, बाल विवाह, पोक्सो एक्ट, कोमल मूवी, की जानकारी दी गई। वहीं बच्चों को कठपुतली के द्वारा जानकारी देना बच्चों के मन को खूब भाया एवं प्रसन्न मुद्रा में कार्यक्रम का लुप्फ उठाया। जिसमें 150 बच्चों ने सहभागिता की। चाइल्ड लाइन टीम द्वारा कठपुतलियों को चाइल्ड लाइन की आडियों कहानी के माध्यम से सहायता, पिते हुए बच्चों की चाइल्ड लाइन किसी तरह मदद करती है। चाइल्ड लाइन टीम द्वारा संबंधित जानकारी कठपुतली को नचाकर दिखाया। बच्चों को समझने में आसानी हुई। स्कूल के प्रधानाध्यापक रमेशबाबू बाथम ने को जानकारी दी कि आप स्कूल प्रतिदिन आएं और किसी भी प्रकार की कोई समस्या आने पर आप स्कूल स्टाफ को जानकारी दे सकते हैं। स्कूल स्टाफ से राजकुमार जैन, संजीव जैन, हेमलता, किरन कौरव, दीप्ती श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, एवं चाइल्ड लाइन सदस्य नीलकमल सिंह, श्रीमती अन्नू तोमर, उपेन्द्र व्यास, अनमोल, अजब, आकाश, कुलदीप वर्मा आदि के सहयोग से कार्यालय को सफल बनाया गया।