सत्य सांई सेवा समिति ने स्वास्थ्य केन्द्र गोहद को दिए सीलिंग फेन

भिण्ड, 17 नवम्बर। मानव सेवा ही माधव सेवा है के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए सत्य सांई सेवा समिति द्वारा मानव उत्थान के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सत्य सांई सेवा समिति गोहद द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद में चार सीलिंग फेन भेंट किए। इस अवसर पर अनिल ऋषीश्वर, राकेश विहारी शर्मा, राजेश चौधरी, भास्कर जैन, रामाधार शर्मा, मुकेश, सिद्धार्थ गुर्जर, भुसेवक शर्मा, नीरज शर्मा, डॉ. धीरज शर्मा, रजत साहू आदि उपस्थित थे।