भिण्ड, 17 नवम्बर। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने खरीफ विपणन मौसम 2021-22 में धान एवं मोटा अनाज (ज्वार, बाजरा) का कृषकों से समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु जिले में 31 खरीदी केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। उक्त केन्द्रों पर 22 नवंबर से 21 दिसंबर तक ज्वार, बाजरा एवं 29 नवंबर से 15 जनवरी 2022 तक धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर सुबह आठ बजे से शाम सात बजे तक सप्ताह में पांच दिवस सोमवार से शुक्रवार तक की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि जिन कृषकों द्वारा पंजीयन के समय मांगे जाने वाले दस्तावेज उपार्जन समिति को उपलब्ध करा दिए गए हंै, उनको पुन: दस्तावेज उपलब्ध कराने की आवश्यकता नहीं है।
जिले में विकास खण्डवार बनाए गए केन्द्रों के अंतर्गत अटेर में सेवा सहकारी संस्था उदोतगढ़, सेवा सहकारी संस्था अटेर, सेवा सहकारी संस्था दुल्हागन, सेवा सहकारी संस्था नावली वृन्द्रावन, गोहद अंतर्गत विपणन सहकारी संस्था गोहद, प्राथमिक कृषि सहकारी समिति चितौरा, विपणन सहकारी संस्था मौ, भिण्ड अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था चरथर, सेवा सहकारी संस्था किन्नौठा, सेवा सहकारी संस्था नहारा, सेवा सहकारी संस्था जवासा, मेहगांव अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था गोरमी, सेवा सहकारी संस्था सुनारपुरा, विपणन सहकारी संस्था मेहगांव, रौन अंतर्गत प्राथमिक सेवा सहकारी संस्था अचलपुरा, सेवा सहकारी संस्था मूरतपुरा, लहार अंतर्गत विपणन सहकारी संस्था लहार, वृहत्ताकार सहकारी संस्था आलमपुर, सेवा सहकारी संस्था दबोह एवं सेवा सहकारी संस्था वैशपुरा केन्द्रों पर ज्वार, बाजरा की खरीदी की जाएगी। इसी प्रकार विकास खण्ड गोहद अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था बरोना, प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था ऐनो, विपणन सहकारी संस्था ऐनो, सेवा सहकारी संस्था शेरपुर, मेहगांव अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था सुनारपुरा एवं विकास खण्ड लहार अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था वैशपुरा खरीदी केन्द्रों पर धान की खरीदी की जाएगी।