873 दिव्यांगों को मिलेंगे 79.25 लाख की लागत के उपकरण

निराला रंग विहार में कल लगेगा शिविर

भिण्ड, 17 नवम्बर। सामाजिक अधिकारिता शिविर एडिप योजनांतर्गत 19 नवंबर को दोपहर 12 बजे चयनित 873 दिव्यांगजनों को निराला रंग विहार मेला ग्राउण्ड भिण्ड में 79.25 लाख रुपए की लागत के नि:शुल्क सहायक उपकरणों का वितरण क्षेत्रीय सांसद श्रीमती संध्या राय प्रदेश के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया, प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया, लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह, भिण्ड विधायक संजीव सिंह एवं गोहद विधायक मेवाराम जाटव द्वारा किया जाएगा।
भारत सरकार की एडिप योजनांतर्गत दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन छह से 14 जनवरी 2020 के बीच किया गया। इस परीक्षण शिविर में कुल 873 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु चिन्हित किया गया था। परीक्षण के पश्चात दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु उपकरण जिला अपंग पुनर्वास केन्द्र, भिण्ड एवं नगर पालिका भिण्ड में अक्टूबर माह 2021 में भेजी गई थी। कोरोना महामारी के कारण उपकरणों का वितरण लंबित था। जिन सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा उनमें मोट्राइज्ड ट्राईसाइकिल, ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, सीपी चेयर, कान की मशीन, अंधजन हेतु स्मार्ट केन, अंधजन हेतु स्मार्ट फोन, अंधजन हेतु डेजीप्लेयर, वाकिंग स्टिक, एमएसआईईडी किट, एडीएल किट, ब्रेल किट, ब्रेल केन, बैशाखी आदि शामिल है।
वितरण के पूर्व सारे सहायक उपकरणों को अच्छी तरह से सेनिटाइज किया गया। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी गाइड लाइन का पूर्णत: पालन करते हुए वितरण का कार्य संपन्न किया जाएगा। सभी दिव्यांगजनों एवं आगंतुकों का थर्मल स्केनिंग एवं हाथों को अच्छी तरह सेनिटाइज करने के पश्चात ही शिविर में प्रवेश दिया जाएगा। वितरण शिविर में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण के उपसंचालक अब्दुल गफ्फार खान एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम से तरुण शुक्ला, कनिष्ठ प्रबंधक एवं स्मृति मलिक, कनिष्ठ प्रबंधक इत्यादि उपस्थित रहेंगें।