दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत

– कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 01 अगस्त। गोहद थाना अंतर्गत ऐंचाया रोड पर ढाई माह पूर्व हुई दुर्घटना में युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद कार चालक के विरुद्ध धारा 281, 125(ए), 106(1) बीएनएस के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।
जनकारी के अनुसार 19 मई 2025 को सुबह 4.45 बजे चक बरथरा के पास ऐंचाया रोड पर पंकज सिंह पुत्र केशव सिंह गुर्जर उम्र 33 साल निवासी जियाजीपुर खडा था जो किसी का इंतजार कर रहा था तभी गोहद की तरफ से एक सफेद रंग की कार क्र. एम.पी.07 जेड.डी.1709 का चालक अपनी गाडी को तेजी व लापरवाही से चलाकर लाया और रोड पर खडे को टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति मौत से संघर्ष करता रहा, अंतत: उसने दम तोड दिया। गोहद थाना पुलिस ने बताया कि मार्ग क्र.21/25 धारा 194 बीएनएसएस की जांच के दौरान मृतक पंकज सिंह के परिवारजनों ने अपने कथनों में बताया कि पंकज चक बरथरा के पास एचाया रोड पर खडा था, तभी गोहद की ओर से आ रही सफेद रंग की कार का चालक गाडी को तेजी व लापरवाही से चलाकर लाया और रोड पर खडे पंकज को टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर में चोट होने के कारण कान व नाक से खून निकलने लगा, चालक अपनी कार को ऐंचाया की तरफ भगा ले गया, घायल को उपचार हेतु सीएचसी गोहद लाया गया जहां हालत गंभीर होने उपचार हेतु जेएएच ग्वालियर में भर्ती कराया। घायल की सेहत में असर न पडने पर आरकेएम हॉस्पिटल जवाहर कॉलोनी ग्वालियर, सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर राजस्थान में भी उपचार हुआ, लेकिन नीयति को शायद ओर ही कुछ मंजूर था और दुर्घटना में घायल पंकज की गोहद अस्पताल में 8 जून को सुबह मौत हो गई। यहां अंत परीक्षण कर शव परिजनों के सपुर्द किया गया। संपूर्ण जांच उपरांत कार चालक द्वारा अपनी गाडी को तेजी व लापरवाही से चलाकर मृतक पंकज सिंह को टक्कर मारना पाया गया।