– महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद में शहीदों की स्मृति में विविध कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 05 अगस्त। मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण प्रकोष्ठ स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजनांतर्गत शा. महर्षि अरविन्द महाविद्यालय गोहद मे कारगिल विजय सप्ताह के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. एआर सगर की अध्यक्षता में आयोजित इस अभिनव एवं गरिमापूर्ण कार्यक्रम के समन्वयक एवं सूत्रधार डॉ. विनय श्रीवास्तव थे। महाविद्यालय की छात्रा कोमल पंडा, खुशी खान ने प्रारंभ में सरस्वती वंदना की एवं छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।
अध्यक्षीय उदबोधन में प्राचार्य डॉ. आशाराम सगर ने विद्यार्थियों के करियर के विकास में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने देश की सुरक्षा के लिए अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन करते हुए शहीदों की कुर्बानियां दी हैं। हमें उन शहीदों को नमन करते हुए उनके त्याग व बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए।
कार्यक्रम में समन्वयक डॉ. विनय श्रीवास्तव ने विषय की विस्तृत मीमांसा प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारतीय सेना में रोजगार के विभिन्न अवसर उपलब्ध हैं जो विद्यार्थियों के करियर में सहायक सिद्ध हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने कारगिल में अपने प्रमुख दुश्मन को बुरी तरह से पराजित किया और इस अवसर पर भारतीय सेना के सैकडो शहीदों ने अपनी कुर्बानियां दी हैं, जिन्हें इस अवसर पर हम कृतज्ञ भाव से नमन करते हैं। कारगिल विजय सप्ताह के अंतर्गत विद्यार्थियों ने विभिन्न शहीदों को नमन करते हुए उनकी स्मृति में अपने संस्मरण सुनाए।
इस अवसर पर ऑपरेशन सिंदूर के ऊपर एक कोलाज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और अपने कोलाज बनाकर प्रदर्शनी में रखे। कारगिल के शहीदों की स्मृति में आयोजित संस्मरण में डॉ. विनय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रेरणा शहीदों से अगर हम नहीं लेंगे तो आजादी ढलती हुई सांझ हो जाएगी और पूजा वीरों की अगर हम नहीं करेंगे तो यह सच मानिए कि वीरता एक दिन बांझ हो जाएगी। उन्होंने अपने मार्मिक संस्मरण सुनकर वातावरण को भाव विह्वल कर दिया। संस्मरण प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. परदीप कुमार यादव, सहसंयोजक डॉ. शिवानी सिंघई एवं सदस्य डॉ. रामपाल भदौरिया थे। कोलाज प्रतियोगिता में संयोजक डॉ. लता दनेलिया, सहसंयोजक डॉ. दीपिका गायके एवं सदस्य डॉ. पूजा लखेरा थे। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ के सदस्य डॉ. विकास कुमार छारी, डॉ. संजय गुप्ता, डॉ. कदीर खान एवं छात्र-छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थे। महाविद्यालय के इतिहास में इस अभिनव और बौद्धिक कार्यक्रम को विद्यार्थियों द्वारा भरपूर सराहना मिली। इस संपूर्ण कार्यक्रम का सफल और साहित्यिक संचालन इतिहास के प्राध्यापक डॉ. विनय श्रीवास्तव एवं संस्मरण प्रतियोगिता का संचालन डॉ. शिवानी सिंघई तथा कोलाज प्रतियोगिता का संयोजन व संचालन डॉ. लता दनेलिया ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन वरिष्ठ छात्र पूजा अनंत एवं अजय सगर ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम में 125 से अधिक विद्यार्थियों की सहभागिता रही।