तीन डेयरी संचालकों से लिए मावा के नमूने

– रक्षाबंधन के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापामार कार्रवाई

भिण्ड, 05 अगस्त। कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड के निर्देशन में रक्षाबंधन के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेखा सोनी एवं रीना बंसल तथा कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी राम तोमर के संयुक्त दल ने ग्राम प्रतापपुरा गोरमी में संचालित मावे का निर्माण करने वाली महेश डेयरी, महेन्द्र डेयरी तथा गंगासिंह की डेयरी पर छापामार कार्रवाई कर मावे के नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत जांच हेतु लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि रक्षाबंधन त्यौहार के दृष्टिगत खाद्य विभाग द्वारा निरंतर छापामार कार्रवाई की जा रही है।