दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल, मामले दर्ज

भिण्ड, 13 जुलाई। जिले के लहार एवं मौ थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर आरोपी बाईक चालकों के विरुद्ध धारा 281, 125(ए) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार लहार थाना पुलिस को फरियादी विनोद कुशवाह पुत्र कामता प्रसाद उम्र 36 साल निवासी सुरेश कुशवाह का किराये का मकान घण्टा घर के पास कस्वा लहार ने पुलिस को बताया कि गत 10 जुलाई की रात्रि में वह अपने घर लौट रहा था, तभी महरा सिद्ध बाब मन्दिर के पास अमायन-लहार रोड पर पल्सर मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 जेड.बी.5939 के चलाक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे उपचार हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर मौ थाना पुलिस को फरियादी अमित पुत्र रामजीलाल माथुर उम्र 28 साल निवास गा्रम व पोस्ट परावर, जिला जालौन उप्र ने बताया कि गत चार जून को वह अपने जीजा के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था। तभी सेंथरी गिर्राजी मन्दिर के पास अमायन मोड पर मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 जेड.बी.3082 के चलाक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी बाईक में टक्कर मार दी। जिससे फरियादी व उसके जीजा घायल हो गए। उपचार के बाद प्रकरण दर्ज कराया है।