कलेक्टर चौहान ने किया ईव्हीएम वेयर हाउस का निरीक्षण

ग्वालियर, 08 जुलाई। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने मंगलवार को ईव्हीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया। कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईव्हीएम वेयर हाउस में सभी व्यवस्थाएं व सुरक्षा इंतजाम आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप पाए गए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर डीएन सिंह भी मौजूद थे।
दिव्यांगों की राशन ई-केवाईसी संबंधी समस्या का हुआ समाधान
शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से दिव्यांगजनों को आगे भी राशन मिलने में कोई कठिनाई नहीं आएगी। राज्य शासन द्वारा दिव्यांग हितग्राहियों को ई-केवाईसी से मुक्त कर राशन जारी करने की सुविधा ‘राशन मित्र’ पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने खाद्य विभाग एवं राशन ई-केवाईसी से संबंधित सभी अधिकारियों को राज्य शासन के दिशा निर्देशों के तहत दिव्यांगजनों को निर्वाध रूप से उचित मूल्य की दुकानों से राशन उपलब्ध कराने की हिदायत दी है।