चलित पशु चिकित्सा इकाईयों के माध्यम से 83 हजार 29 पशुओं का किया उपचार

– ग्वालियर-चंबल संभाग में 56 चलित पशु चिकित्सा इकाई संचालित
– टोल फ्री नं.1962 पर कॉल कर बुलाई जा सकती है चलित इकाई

ग्वालियर, 08 जुलाई। शहरों से लेकर दूर-दराज में बसे गांवों के निवासियों को अपने पशुओं का इलाज कराने में राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘चलित पशु चिकित्सा इकाई’ से बडी सुविधा मिल रही है। एक फोन कॉल पर चलित पशु चिकित्सा इकाई का वाहन पशु के उपचार के लिए मौके पर पहुंच जाता है। ग्वालियर-चंबल संभाग में वर्ष 2024-25 में चलित पशु चिकित्सा इकाईयों के माध्यम से ग्वालियर जिले के 9 हजार 607 पशुओं सहित दोनो संभागों में कुल 83 हजार 29 पशुओं का उपचार किया गया।
ग्वालियर व चंबल संभाग में वर्तमान में 56 चलित पशु चिकित्सा इकाई संचालित हैं। इनमें से ग्वालियर जिले में 6, दतिया में 4, शिवपुरी में 9, गुना में 8, अशोकनगर में 5, भिण्ड में 8, मुरैना में 9 व श्योपुर जिले में 7 इकाई संचालित हैं। पिछले वित्तीय वर्ष (2024-25) के दौरान ग्वालियर संभाग के अंतर्गत चलित पशु चिकित्सा इकाइयों के माध्यम से ग्वालियर जिले में 9 हजार 607, दतिया में 6 हजार 256, शिवपुरी में 16 हजार 756, गुना में 10 हजार 178 व अशोकनगर जिले में 9 हजार 573 पशुओं का उपचार किया गया। इसी तरह चंबल संभाग के अंतर्गत भिण्ड जिले में 9 हजार 568, मुरैना में 13 हजार 758 व श्योपुर जिले में 7 हजार 333 पशुओं का उपचार चलित पशु चिकित्सा इकाईयों के माध्यम से बीते वित्तीय वर्ष के दौरान किया गया। चलित पशु चिकित्सा इकाई के माध्यम से श्वान व बिल्ली का इलाज कराने के लिए 300 रुपए व अन्य पशुओं के इलाज के लिए 150 रुपए प्रति पशु शुल्क निर्धारित है। कोई भी व्यक्ति टोल फ्री नं.1962 पर कॉल कर इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।